धुलिया : घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 2 गिरफ्तार ,8.5 लाख के आभूषण बरामद
एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत पाटील की कार्यवाही
धुलिया (वाहिद काकर) : स्थानी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर पुलिस थाने की सीमा क्षेत्र में हुई लाखो रुपये की चोरी का खुलासा किया है .मालेगांव तथा धुलिया के आरोपियों के कब्जे में से पुलिस ने आठ लाख 89 हजार रुपये के विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण चोरों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस तरह की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजू भुजबल ने शनिवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया.
साक्री रोड स्थित कुमार नगर में एक बंद आवास में लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या क्रमांक 197/2011 ईपीसी की धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजू भुजबल ने बताया है कि गत दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के साक्री रोड के आवास में इम्रान शेखउर्फ इमरान बाजकिया और उसके सहयोगी शौकत उर्फ नजीर मेहबूब सनदी निवासी मालेगांव ने ताले तोड़कर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था .
यह भी पढ़े : सोचो, 40 लाख टैंकर यानी 1350 करोड़ लीटर पानी हम रोज बर्बाद कर रहे हैं
क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर को खुफिया तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि इमरान तथा शौकत ने अंजाम दिया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सोने की नो अंगूठियां ,एक चैन , एक गोफ ,एक हार ,एक मंगलसूत्र ,चार सोने की चूड़ियां, दो ब्रासलेट दो मेडल तथा चार आयरिंग जिसका मूल्य आठ लाख 81हजार400 रुपए के आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस अधीक्षक भुजबल ने कहा कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही हैं अन्य मामलों के खुलासे की संभावना व्यक्त की है.
इस कार्यवाही को कुशलता पूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल के निर्देशन में एलसीबी पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक हनुमान उगले ,हेड कांस्टेबल रफीक पठान संदीप थोरात नत्थू भामरे पुलिस नायक प्रभाकर बैसाने श्रीकांत पाटील कुणाल पाटील गौतम सपकाले अशोक पाटील राहुल सानप,उमेश पाटील, रवि किरण राठौड श्रीशैल जाधव मयूर पाटील केतन पाटील विलास पाटील गुलाब पाटील विशाल पाटील कविता देशमुख आदि ने आरोपियों से चोरी के आभूषण बरामद करने में भूमिका निभाई है।