धुलिया:धरणगांव से चोरी हुआ डंपर चालीसगांव रोड पुलिस ने किया बरामद,1 गिरफ्तार
धुलिया(वाहिद ककर):चालीस गांव रोड़ पुलिस ने गुरुवार को जलगांव ज़िले की धरनगांव तहसील क्षेत्र से चोरी हुए डंपर को धुलिया के अंसार नगर इलाके से बरामद कर एक आरोपी को धर दबोचा है.आरोपी ने बुधवार को चांदसरा तहसील धरनगाव से डंपर चोरी कर धूलिया लाया था कुछ ही घँटों में चालीसगांव थाना प्रभारी लेडी सिंघम सहायक पुलिस अधीक्षक संगीता राउत ने डंपर समेत हिदायत मस्जिद समीप आरोपी को धर दबोचा हैं।
यह भी पड़े : इतिहास के पन्नो से – वे पन्द्रह दिन…. 1 August, 1947
सावधान : इंसान रूप चिमगादड़ भी फैलाते हे ” निपह ” वायरस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चालीस गांव रोड पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता राउत को ख़ुफ़िया मुखबिरों से सूचना मिली कि जलगांव ज़िले की धरनगांव तहसील क्षेत्र के चाँदसरा ग्राम निवासी संतोष बालू कुंभार की डंपर एम एज 04 सी यु 6297 को अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर चुरा कर धुलिया स्थित अंसार नगर स्थित पर्किंग में खड़ी होने की जानकारी प्राप्त हुई थाना प्रभारी निरीक्षक लेडी सिंघम संगीता राउत ने डंपर समेत इरफान डाकू को धर दबोचा हैं. चालीस गाँव रोड पुलिस थाने में इरफान डाकू के विरुद्ध डंपर चोरी करने का अपराध पंचयन किया है. इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक पुलिस उप निरीक्षक सागर आहिर ,हेड कांस्टेबल एस एम महाजन, अविनाश पाटील ,सुशील शेंडे ,मुख्तार शाह,आदि ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।