दोडाईचा में होंगी जनसभा
धुलिया(वाहिद ककर ):मुख्यमंत्री देवेंद्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आज की जनसभा तथा रोड शो सोलापुर सांगली में भयंकर बाढ़ के कारण निरस्त कर दिया है.अब यह दौरा शुक्रवार की सुबह आयोजित किया गया है मुख्यमंत्री पर प्रेम करने वाले नागरिकों से बड़े पैमाने पर रैली में शामिल होने का आव्हान पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री तथा वर्तमान सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे ने किया है।
बुधवार की देर शाम सांसद भामरे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि महाजनादेश यात्रा का आगमन धुलिया में शुक्रवार की सुबह नो बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलीकॉप्टर से मुंबई से प्रस्थान कर गोंदूर विमान तल पर उतरेंगे मालेगांव रोड स्थित शिवाजी महाराज प्रतिमा से माल्यार्पण कर महाजनादेश यात्रा में रोड़ शो की शुरुआत होंगी जो आगरा रोड, गांधी प्रतिमा ,देवपुर होते हुए नगावबारी पर समापन होंगी इस दौरान मुख्यमंत्री धुलिया की जनता के सामने प्रदेश सरकार का लेखाजोखा रखेंगे. दोपहर में शिंदखेड़ा तहसील के दोंडाईचा शहर में भव्य जनसभा का आयोजन पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के द्वारा आयोजित की गई है.
सांसद सुभाष भामरे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मनपा चुनावों में बीजीपी को सत्ता पर बैठाने की अपील करते हुए कहा था कि अगर बीजीपी की सत्ता निगम में आती हैं तो धुलिया का विकास दुर्गति से होंगा इसके चलते मुख्यमंत्री ने धुलिया की जल समस्या का निराकरण करने अक्कलपाड़ा से जलयोजन के लिए 170 करोड़ , डीपी सड़कों के निर्माण 100 करोड़ , नागरोत्थंन में 100 करोड़ भूमिगत गटरों के लिए 150 करोड़ मिलाकर 500 करोड़ रुपये का अनुदान राशि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपलब्ध कराया है . इस मौके पर भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल महापौर चंद्रकांत सोनार। , ज़िला अध्यक्ष बबन चौधरी, आदि उपस्थित रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के रोड शो में तथा जनसभा में भारी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान संसद भामरे ने किया है