धुलिया : राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएमडीएम ने दिलाई शपथ, आवारा पशुओं ने किया रैली का स्वागत
धुलिया (वाहिद काकर):राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ज़िले में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें और उनके योगदानों को याद किया गया। रैली निकाली गईं।इस दौरान नगर की मुख्य सड़कों पर रैली का स्वागत आवारा पशुओं ने किया. जिसकी ओर नगर निगम प्रशासन ने लापरवाही बरती हैं.
सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर धुलिया में आयोजित दौड़ में जिला पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे तथा महापौर चंद्रकांत सुनार ने प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज करा कर दौड़ लगाई. गुरुवार की सुबह शहर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान (टॉवर गार्डन) से रॅली निकाली गई.महापौर श्री. सोनार, कलेक्टर गंगाथरन डी. ने रैली को हरा झंडा दिखाकर आरंभ किया इस अवसर पर महानगरपालिका आयुक्त अजिज शेख ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण किया . इस दौड़ में जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप माळोदे, जिला ग्रामीण विकास यंत्रण प्रकल्प संचालक बी. एम. मोहन, अपर पोलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबळ, उपविभागीय अधिकारी भीमराज दराडे (धुलिया), उपविभागीय पोलिस अधिकारी सचिन हिरे, रवींद्र सोनवणे, अपर तहसीलदार संजय शिंदे (धुलिया शहर), जिलापरिषद समाजकल्याण अधिकारी भारत धिवरे, महानगरपालिका उपायुक्त गणेश गिरी आदि गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे हैं.
एकता दौड़ में सभी को राष्ट्रीय एकात्मता की शपथ दी गई. वाहिद अली सय्यद ने सूत्रसंचालन किया. रॅली जमनालाल बजाज मार्ग, आग्रा रोड, पारोळा रोड मार्गे से जिलाधिकारी कार्यालय पर जिल्हाधिकारी समापन से पूर्व गणमान्य व्यक्ति नागरिक तथा विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल का अभिवादन किया और राष्ट्रीय कद माता सद्भावना की शपथ दिलाई गई.