धुलिया: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तंबोली के आवास से 53 हजार का प्रतिबंधित गुटखा
धुलिया (जुनेद शेख): क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की एक खेप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. हजारों रुपये का गुटखा आजादनगर क्षेत्र से जब्त किया है. गुटखा बिक्री के मामले में जमीर रियाज तंबोली पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कराया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की आजाद नगर थाना क्षेत्र के लोहा बाजार अंसार नगर में एक व्यक्ति टीन शेड के मकान से प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की बिक्री दुगने दामों से कर रहा है.
पुलिस उप निरीक्षक हनुमान उगले के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन कर जमीर रियाज तंबोली के आवास पर छापामार कार्रवाई कर महाराष्ट्र प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा 53 हजार 064 रुपये का जब्त किया है.
इस दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर अधीक्षक डॉ राजू भुजबल सीएसपी सचिन हिरे क्राइम ब्रांच इन्स्पेक्टर शिवाजी राव बुधवंत के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रफिक पठान, पुलिस नायक गौतम सपकाळे, राहुल सानप, विलास पाटील ने प्रतिबंधित विमल गुटखा पान मसाला जब्त किया है.