धुलिया: क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंधे मर्डर का उठाया पर्दा जितेंद्र मोरे के दो संदिग्ध क़ातिल गिरफ्तार
लूट खसोट का प्रतिकार करने पर हुई हत्या
धुलिया (जुनेद काकर ): क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांजरा नदी किनारे हुए अंधे मर्डर से पर्दा उठाने में शुक्रवार की सुबह सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने लूट के मामले में हत्या करने का खुलासा किया. कुरियर कर्मी की हत्या के मामले में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धूलिया शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पाली नदी पंचमुखी हनुमान मंदिर समीप कुरियर कंपनी में कार्यरत जितेंद्र शिवजी मोरे की 11 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने चेहरे पर पत्थर मार कर हत्या कर दी थी.क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुध्वन्त संदिग्ध हत्यारों की तलाश में जुटे थे.इसी बीच उन्हें ख़ुफ़िया तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई की 10 जुलाई की आधी रात को बस स्टैंड से जिलाधिकारी कार्यालय के समीप कमलाबाई विद्यालय के पास सड़क पर दो बदमाशों ने एक बाइक सवार से मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते देखा था. इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसके द्वारा बताए हुलिए के बदमाशों का सुराग लगाया जिसमें संदिग्ध अपराधी राहुल उर्फ ह्नक्या क्या सुनील घोड़े और हर्षल जिजाबराव पाटिल को क्राइम ब्रांच पुलिस ने तलाश कर धर दबोचा हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बदमाशों ने अंधे कत्ल का पर्दा उठाते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने कमला बाइक स्कूल के पास जितेंद्र मोरे को