धुलिया: इंदौर की एर्टिगा कार चोरी का क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया खुलासा – 2 चोर गिरफ्तार
धुलिया (जुनेद शेख ): क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को दो बदमाशों को अर्टिगा कार समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी का मोबाइल फोन और कार जब्त किया है। अन्य चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को इंदौर निवासी आयुष ओमप्रकाश बलदवा उनकी मारुती ईरटीका क्र.एमपी ४१ सीए ७७०५ से नासिक जा रहे थे इसी बीच उन्हें चार व्यक्तियों ने इंदौर मुंबई महामार्ग गाड़ी रुकवा कर यात्री बनकर सवार हो गए।शिरपुर तहसील थाना सांगवी क्षेत्र के व्होऱ्यापानी इलाके में कार में सवार चार बदमाशों ने लघु शंका का बहाना कर कार को रुकवाया वाहन चालक आयुष ओमप्रकाश बलदवा से मारपीट कर मोबाइल फोन और अर्टिगा कार चोरी कर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी अधिकारी बुध्वंत को खुफिया तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि चोरी की अर्टिगा कार मुंबई आगरा महामार्ग होटल बाबूजी समीप चोर गिरोह के सदस्य कार समेत बिक्री करने के इरादे से अजय कोली आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई तत्काल विशेष दल का गठन किया गया।
स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम ने मौके पर जाकर पता लगाया कि वहां चार मारुति एर्टिका नंबर 41 सीए 7705 खड़ी थीं। कार में बैठे चोर को शक हुआ कि पुलिस मौके पर आ गई है और गाड़ी छोड़कर भागने लगे.वाहन के चालक और बगल में बैठे व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोच कर हिरासत में लिया पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति का पीछा किया गया किंतु वह फरार होने में सफल हो गया । गिरफ्तार शातिर चोरों को पुलिस ने अजय दिलीप कोली ,सुभाष रघुनाथ कोली निवासी थालनेर ता.शिरपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कार औऱ मोबाइल फोन चोरी का अपराध कबूल किया है। पुलिस ने कार और मोबाइल फोन जब्त किया है।अन्य दो चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।
इस चोरी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडीत, पोलीस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, के निर्देशन में एलसीबी इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत, सब इंस्पेक्टर योगेश राऊत, हेड कांस्टेबल रफिक पठाण, गौतम सपकाळे, राहुल सानप, श्रीशैल जाधव व कैलास महाजन ने खुलासा किया है।