धुलिया(वाहिद काकर ):पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे इसके लिए हर एक व्यक्ति ने कम से कम एक पौधा लगाने की जरूरत है .जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति ने पौधरोपण कर उसके देखभाल करने का आव्हान डॉक्टर राहुल भामरे ने शहर में वृक्षारोपण करते समय कहा है.
सुरत बायपास परिसर के मंगलमूर्ती नगर में खुले भूखंडों पर सांसद पुत्र डॉ राहुल भामरे के हाथों पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रावसाहेब पाटील, अभियंता नीलेश माळी, उदय पाटील, योगेश पाटील, श्याम सोनवणे, अरविंद वसावे, विलास परदेशी, अनिल वसावे, शोभा ठाकरे, राजू पाटील, भैया पिंजारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।
नगर के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ राहुल भामरे ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते शहरीकरण ,
औद्योगिकरण और जंगल तोड़ के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ ने के कारण बढ़ती गर्मी तापमान के दुष्परिणामों को भुगताना पड रहा है.इसका असर आज हम सभी देख रहे हैं। कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि कुछ इलाकों में अभी भी बारिश का इंतजार है। इस स्थिति को कम करने के लिए सरल और प्रभावी तरीका पौधा रोपण और उनकी देखभाल हैं ,भामरे आग्रह किया कि सभी को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष श्री। पाटिल ने कहा कि संस्थान क्षेत्र में पौधारोपण और पोषण रखरखाव किया जाएगा और भूमि को हरा-भरा बनाया जाएगा