धुलिया: कोराना वायरस के प्रकोप से पांझरा के 3 पूल सील छोटे पुल से आपातकालीन सेवा शुरू रहेंगे
– सड़को पर मटरगश्ती करने वालों पर होंगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
धुलिया (जुनेद शेख ):नगर यातायात विभाग में कोराना संक्रमण पर मात करने धुलिया शहर में कमर कसी है. धुलिया से देवपुर का संपर्क समाप्त करने के इरादे से पांझरा नदी के तीन पूलों को लॉक डाउन किया है. अत्यावश्यक सेवा के लिए
एक पुल से आवागमन शुरू रहेगा इस तरह की जानकारी सिटी क्लासिक थाना इंचार्ज राजकुमार उपासे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नागरिकों को सूचित किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी के उस पार से इस पार बड़ी संख्या में नागरिक को आवागमन लगा हुआ जिसके चलते कोराना विषाणुओ का प्रसार होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों की लापरवाही बरतने के कारण देवपुर के रास्तों को सील करने का निर्णय लिया है.जिसके चलते ब्रिटिश कालीन बड़ा पूल, गणपती पूल, पाईप मोरी पूल की यातायात बाधित करने सड़कों को सील किया है.आपत्कालीन परिस्थितियों में काजवे पूल अर्थात छोटा पूल से पर्याप्त करना के चलते नागरिकों को प्रवेश दिया जाएगा. सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी सिटी ट्रैफिक कंट्रोल थाना प्रभारी अधिकारी राजकुमार उपासे ने जारी की है.