धुलिया: स्कूल से कंप्यूटर चोर गिरोह का एलसीबी ने किया पर्दाफ़ाश- 3 चोर गिरफ्तार दो फरार
धुलिया (जुनेद शेख ): क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्कूल से कंप्यूटर चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो संदिग्ध चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सीपीयू मॉनिटर ज़ब्त किया गया है। अन्य तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है।
बुधवार की देर शाम को क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि धुलिया तहसील थाना क्षेत्र की महात्मा ज्योतीबा फुले माध्यामिक हायस्कुल से अज्ञात चोरों ने स्कूल कार्यालय से सीपीयू कंप्यूटर एलसीडी स्क्रीन अन्य सामग्री चुरा ली थी इसकी शिकायत तहसील पुलिस स्टेशन में भाग-५ गु.र.नं.२३२/२०२१ इपीसी की धारा ३८०, ४५४, ४५७ के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने चोरी का खुलासा करने क्राइम ब्रांच पुलिस को निर्देशित किया था।
बुधवार को क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी बुध्वंत को मुखबिरों से सूचना की इस चोरी की वारदात को विशाल रोहिदास राठौड़, जापी, ता. धुलिया ने अपने साथियों के साथ मिलकरअंजाम दिया है. इस संबंध में पुलिस ने विशाल रोहिदास राठौड़ को ढूंढ कर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें विशाल ने बताया कि इस चोरी में उसके साथ साहेबराव उर्फ गोटू काशीनाथ पवार अर्जुन बंडू पवार नवनाथ उर्फ छोटू भीकन पवार, शिव उर्फ मनोहर रामभाऊ राठौड शामिल थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत 2 मॉनिटर सीपीयू संदिग्ध चोर
साहेबराव ऊर्फ गोटु काशिनाथ पवार, अर्जुन बंडु पवार को गिरफ्तार किया है। अगली जांच पड़ताल के लिए शातिर बदमाशों को तहसील पुलिस के हवाले किया गया।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित,अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, के ल निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी बुध्वंत, पीएसआई.योगेश राऊत, हेड कांस्टेबल संजय पाटील, संदीप थोरात, प्रकाश सोनार, संतोष हिरे, संदीप सरग, योगेश जगताप, किशोर पाटील, संजय सुरसे व दिपक पाटील ने धर दबोच कर चोरी का खुलासा किया है।