धुलिया : मनचले युवक की पुलिस ने की पिटाई
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि ):बारहवीं की परीक्षा पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्वक चल रही हैं. महाजन विद्यालय के सामने दो एक मनचले युवक की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर पिटाई की है.
एस एस वीपी एस महाविद्यालय समीप स्थित महाजन विद्यालय परीक्षा शुरू है.एक बाइक सवार युवक विद्यालय के गेट पर खड़े होकर लड़कियों की छेड़छाड़ करने के इरादे से आया है इस तरह की जानकारी देवपुर पुलिस कर्मियों को लगी .
गुरुवार की दोपहर सवा चार बजे के करीब विद्यालय के प्रवेश द्वार पर खड़े युवक को दो पुलिस कर्मियों ने हड़काया मगर वह पुलिस के जवानों से ज़बान दारजी करने लगा.जिससे गुस्साए पुलिस कर्मियों ने दिनदहाड़े सड़क पर युवक पर लात घूंसे मारा है. समाचार लिखे जाने तक मारपीट की असली वजह सामने नही आई थी.