धुलिया: बंद हो अवैध सट्टा बाजार विधायक ने की मांग
धुलिया (वाहिद काकर ): एम आई एम विधायक फारूक शाह ने एक बार फिर से नगर में चल रहे पुलिस संरक्षण में अवैध कारोबार को बंद करने की सूचना सिटी पुलिस उप अधीक्षक सचिन हिरे से भ्रमणध्वनी पर वार्तालाप के दौरान कही .उन्होंने कहा है की धुलिया शहर में चल रहे जुआ, सट्टा के अड्डों सहित अन्य अवैध कारोबार को तुंरत बंद कराया जाए। इस से पहले भी विधायक शाह ने विधानसभा सत्र में शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में चिंता जताई थी.
नगर विधायक फारुक शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि धुलिया शहर में गली- गली में शराब की अवैध बिक्री काउंटर लगाकर की जा रही है। विरोध करने वालों को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकाया जाता है। कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस, आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं करता है।शराबियों द्वारा आए दिन हंगामा करने से लोग त्रस्त है।
चालीस गांव रोड ,आजाद नगर ,देवपुर थाना क्षेत्र में और आसपास के कई गांव के युवा नशाखोरी की चपेट में हैं।
जुए के फंड चलाए जा रहे हैं। यहां जुआ खेलने के लिए दूरदराज से जुआरी आ रहे हैं .गली मोहल्ले में दूध की दुकानों की तरह सट्टा मटका की दुकानें सरेआम संचालित की जा रही है इस गोरखधंधे पर तुरंत लगाम कसने हेतु प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने और अवैध कारोबार बंद करने विधायक फारूक शाह ने डीएसपी सचिन हिरे को सूचित किया है.