धुलिया(वाहिद ककर ):पूर्व रक्षा राज्य मंत्री तथा सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे ने शहर के पांजरा नदी के तटीय इलाकों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। इस दौरान उन्होंने चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शुक्रवार को पीड़ितों की समस्या का निराकरण करने जिला अधिकारी कार्यालय में एमरजैंसी बैठक का आयोजन किया है.
गत दस दिनों से शहर में जोरदार बारिश हो रही है और साक्री, पिंपलनेर में बड़े पैमाने पर जल प्रलयआसमान से बरसने के कारण अक्कलपाड़ा पाडा बांध पूरी क्षमता से बह रहा है जिसके कारण पांझरा नदी में हजारों क्युकेस पानी छोड़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ के पानी ने तबाही मचाई हैं बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से मिलकर सांसद भामरे ने उनका दर्द बांटा। विस्थापित परिवारों से जब पूछा कि खाना मिल रहा है या नहीं, तो सभी पीड़ित परिवारों ने एक स्वर से खाना मिलने की बात कहीं। उन्होंने भामरे को बताया कि नियमों की धज्जियां उड़ा कर पांजरा नदी में पाइप ब्रिज निर्माण किया गया जिसके कारण पानी रौद्र रूप धारण कर तटीय क्षेत्रों में आवासो में पानी घुसने से जीवन उपयोगी सारी सामग्री पानी में बह गई .करीब 270 मकान क्षति ग्रस्त हुए हैं , प्रभावित इलाके का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को योग्य सरकारी सहायता प्रदान करने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी में आपात बैठक में सभी नगरसेवक तथा अधिकारियों को उपस्थित रहने की सूचना सांसद भामरे ने की है