धुलिया: सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से लग रहा जाम
धुलिया (वाहिद ककर ):शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। नगर की पुलिस ने इस के प्रति लापरवाही बरत रखी है.लोकमान्य अस्पताल स्थित अस्सी फिट सड़क किनारे दुकानदार और गैराज के वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिए जाने के कारण जाम लग जाता है।
रविवार दोपहर चार बजे एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क पर खड़े कर जाम लगा दिया राज्य परिवहन निगम की एसटी बस करीब पांच मिनटों तक सड़क पर खड़ी रही लेकिन बोलेरो चालक अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और एसटी चालक को खरी खोटी सुनाई. यह दृश्य अस्सी फिट रोड पर नया नहीं है .प्रतिदिन सुबह 11 बजे से देर रात 8 बजे तक यह स्थिति बनी रहती है।
सड़कें चौड़ी हुई लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूल से आने-जाने में हो रही है। इसके अलावा लोकमान्य अस्पताल से तिरंगा चौक तक सड़क के दोनों किनारे स्थित गैरेज और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से घंटों अतिक्रमण कर वाहन खड़े किए जाते हैं और उनकी मरमत की जाती है. जिसके चलते रोड भी काफी संकरा होने के कारण वहां जाम दिन भर लगा रहता है। जाम के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं शहरवासियों को बस समय पर पकड़ना भी मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अगर अस्सी फिट रोड पर नो पार्किंग और एक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कर दी जाए तो कुछ हद तक जाम से निजात मिल सकता है। इसके अलावा वाहनों को सड़क के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए तो लोगों को कुछ जाम से निजात मिल जा सकती है।