धुलिया (वाहिद काकर):साक्री तहसील के पिपलनेर शहर में शनिवार की देर रात पुलिस ने जमी भीड़ को हटाने लाठी चार्ज किया जिसमें एक 14 वर्षीय किशोर बुरी तरह से घयाल हुआ है उपचार हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
यह भी पढ़े: मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान
शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार
विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी
भविष्य के युद्ध में साइबर और स्पेस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आर्मी चीफ बिपिन रावत
इंदौर : चाय-पकौड़े वालों पर IT की नजर, सड़क पर व्यापार करने वालों की मांगी डिटेल
13 सालों के बाद बदले गए संगठन महासचिव रामलाल, वी. सतीश लेंगे जगह
सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन शहर के एक धार्मिक स्थल के पास तीन चार नाबालिग लड़के खेल रहे थे इसी बीच कुछ हिसा क्षतिग्रस्त हो गया रात साढ़े आठ बजे के दौरान गुस्साए नागरिकों ने मंदिर परिसर से भीड़ जमा कर दूसरे समुदाय की ओर बढ़ रहे थे .थाना प्रभारी निरीक्षक पंजाब राव राठौड़ ने हालात को काबू में करने के इरादे से जमाव पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें घनश्याम पगारे 14 बुरी तरह से पुलिस लाठीचार्ज में जख्मी हो गया समाचार लिखे जाने तक दो तीन सौ नागरिकों ने पिंपलनेर थाने का घेराव कर रखा था .पुलिस के द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज कराई जाने की प्रक्रिया शुरू थी.धुलिया से अतिरिक्त पुलिस बल पिंपलनेर में तैनात किया गया हालात पर साक्री थाना प्रभारी तथा साक्री परिक्षेत्र पुलिस उप अधीक्षक श्रीकांत घुमरे नजर बनाए हुए हैं।