धुलिया : आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस जीप दुर्घटना ग्रस्त
धुलिया (वाहीद काकर): आजाद नगर पुलिस थाने की सरकारी वाहन संदिग्ध बाइक सवार अपराधी का पीछा करते हुए क्षतिग्रस्त हो गया इस तरह की शिकायत मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मी ने थाना इंचार्ज को अवगत कराया था जिस में पुलिस ने रविंद्र सालुंखे की शिकायत पर सड़क दुर्घटना का मामला पंजीबद्ध कराया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय वाहन क्रमांक एम एज 18 एफ़ 0192 से पुलिस हेड कांस्टेबल डीआर कथित तौर पर एक संदिग्ध बाइक सवार का पीछा करने सरकारी वाहन को तेज गति से दौड़ा दिया. तेज रफ्तार होने के कारण महिंद्रा बोलेरो ने ट्रक पीबी 12 एन 6462 को टक्कर मार दी भीषण टक्कर में हजारों रुपयों का शासकीय वाहन का नुकसान हो गया जिसमें मडगार्ड हेड लाइट बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मामूली चोटें वाहन चालक पाटील को लगी है.
आजाद नगर की पुलिस वैन का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में हजारों का नुकसान हुआ है सूत्रों की मानें तो रात पौने चार बजे पुलिस वैन में किस अधिकारी की अनुमति से कितने पुलिस कर्मी संदिग्ध बाइक सवार का पीछा कर रहे थे.उसकी बाइक नंम्बर की जानकारी वायरलेस से अन्य पुलिस कर्मियों को नाकाबंदी करने के आदेश क्यों नहीं दिए गए. इस पूरे मामले में वाहन चालक की भूमिका और साथ में सवार कर्मियों की संदिग्ध है.बाइक सवार पुलिस से बच कैसे निकल गया इस पुरे प्रकरण की पुलिस अधीक्षक श्री पंडित ने संज्ञान ले कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाने की बात सूत्रों ने बताया है.