शुक्रवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे के निर्देशन में शहर के सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण रिहर्सल का आयोजन किया गया। अभ्यास में पुलिस कर्मी राइफल, हेलमेट, डंडा और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस दिखे। देखते ही देखते दंगाइयों की भीड़ पर काबू पाना संभव हो इसके लिए पुलिस कर्मियों ने बंदूक का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए और ट्रिगर बंदूकों की जानकारी दी गई और दंगाइयों को खदेड़ ने गुर सिखाए , यह नजारा देखने के लिए थाने के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा रही।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल सीएसपी सचिन हीरे एलसीबी निरीक्षक हेमंत पाटील शहर निरीक्षक गणेश चौधरी, संगीता राउत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे हैं।