धुलिया: देसी तमंचा समेत सेंगर गिरफ्तार
धुलिया (जुनेद शेख ): ज़िला पुलिस दल इस समय काफी सक्रिय भूमिका में है., ज़िले के किसी न किसी थाने में गैरकानूनी तरीके से रिवाल्वर रखने वाले आरोपियों को धर दबोचा जा रहा है. इसी क्रम को बरकरार रखते हुए एक बार फिर स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के आर्वी गाव में जाल बिछाकर तुषार शिवाजी शेगर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय अपराध अनुसंधान शाखा थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी बुध्दवन्त को खुफिया सूत्रों ने अवगत कराया कि तहसील के आर्वी गाँव में तुषार शिवाजी शेगर एक देसी तमंचा से कस्बे में दहशत फैला रहा है लोगों को धमका रहा है इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस की गांव में जाकर जांच पड़ताल की सेंगर को हिरासत में लेकर पड़ताल की गई जिसमें उसने पुलिस को एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस निकाल कर दिया.जिससे पुलिस नेजब्त किया है. पुलिस कर्मी विशाल पाटील की शिकायत पर धुलिया तहसील पुलिस थाने में सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडीत ,अप्पर पोलीस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी बुधवंत, पीएसआई योगेश राऊत, पो सुशात वळवी, कुणाल पाटील, रविकीरण राठोड, विशाल पाटील, उमेश पवार ने गिरफ्तार किया है.