धुलिया : जिसका माल उसी की हमाली अन्यथा आंदोलन : ट्रक एसोसिएशन
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): उत्तर महाराष्ट्र ट्रक एसोसिएशन ने जिसका माल उसकी हमाली को लेकर एक चिंतन बैठक का आयोजन मंगलवार की सुबह किया इस दौरान ट्रक चालक मालिक संगठन के पदाधिकारियों ने एकमत होकर जिस पार्टी का माल होगा उसे ही हमाली की अदायगी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर किया है इस तरह की जानकारी संगठन के मनोज राघवन ने दी है.
उत्तर महाराष्ट्र एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के सभी तहसील के ट्रक चालक मालक संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने जानकारी दी की मंदी तथा महंगाई के मार के कारण माल ढुलाई ट्रांसपोर्ट व्यवसाय घाटे का सौदा साबित हो रहा है ट्रक लोडिंग अनलोडिंग करने में करीब ₹8000 की लागत लगती है , डिजल टोल टैक्स के भुगतान के बाद मोटर वाहन चालकों तथा मालिकों के पल्ले रुपये की बचत नही हो रही हैं।
उत्तर महाराष्ट्र ओनर्स एसोसिएशन ने राज्यव्यापी आंदोलन रूपरेखा तय करते हुए घोषणा की है कि जिसका माल होंगा वाहन में चढ़ाने तथा उतारने की मजदूरी हमाली उसी को भुगतना पड़ेगी इस तरह का प्रस्ताव अध्यक्ष मनोज चौधरी, मनोज राघवन सजी जॉन ,दिवान सेठ उमरानी , मांगीलाल चौधरी
,नंदू पाटील ,दिनेश राजपूत आदि ने अनुमोदन किया है।