धुलिया: हजारों के मादक पदार्थ समेत मुंबई के 3 तस्कर गिरफ्तार
धुलिया (जुनैद काकर): मुंबई के बदमाशों से चालीसगाँव रोड पुलिस ने हजारों रुपए के मादक पदार्थ समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम थाना प्रभारी अधिकारी विलास ठाकरे को गुप्त सूचना मुखबिर से मिली कि शिरपुर से मुंबई की दिशा मादक पदार्थों की एक खेप टाटा एस वाहन से तस्करी करने वाले हैं. थाना प्रभारी अधिकारी ठाकरे ने तत्काल एक विशेष दल का गठन नायब तहसील बीबी पावरा के समक्ष गठित किया. तराजू काटा शासकीय गवाहों की उपस्थिति में इंदौर मुंबई महामार्ग स्थित चालीस गाव चौराहे पर पुलिस ने जाल बिछाया. शिरपुर से मुंबई की दिशा जाने वाली तेज रफ्तार छोटा हाथी एम एज 04 एजडी 3048 को रोकने का इशारा किया. वाहन की तलाशी ली गयी .प्लास्टिक की एक बोरी में 8 किलो 320 ग्राम मादक पदार्थ गांजा दिखाई दिया. पुलिस ने नायब तहसील दार के समक्ष वजन कर मुंबई उप नगरीय क्षेत्र निवासी आरोपी राधेश्याम विश्वकर्मा रमेश दीपक जगताप और जहांगीर मोहिदीन शेख को गांजा तस्करी के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों के खिलाफ चालीस गाव रोड पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल सिटी पुलिस उप अधीक्षक सचिन हिरे के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक योगेश डिकले हेड कांस्टेबल शेख कॉन्स्टेबल प्रेमराज पाटील सुशील शेंडे सोमनाथ चौरे और स्वप्निल सोनवणे ने धर दबोचा हैं.