धुलिया: कार से लाखों की शराब बरामद दो गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद काकर ): आबकारी विभाग ने तवेरा वाहन से लाखों रुपए की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है विभाग ने एक धूलिया तहसील तो दूसरा जलगांव ज़िले के चालीस गाँव निवासी संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया
सूत्रों के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को धूलिया आबकारी विभाग के उड़नदस्ते को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई की धूलिया तहसील क्षेत्र में एक निजी कार एम एज 12 एफसी 4386 में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित देशी-विदेशी शराब की तस्करी होने वाली है इस जानकारी पर आबकारी विभाग ने तहसील के नेर ग्राम के होटल शुभम के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन की तलाशी ली थी तो उस मे नकली देसी टेंगोपंच शराब की ९६० बोतल ४९ हजार ९२०रुपये की बरामद हुई इसी तरह से इम्पिरियल ब्ल्यू व्हिस्की ५७६ सिलबंद बोतल ६९ हजार १२० रुपये की किंगफिशर बिअर की ९६ बोतलें १२ हजार रुपये की और टूबर्ग बिअर की ९६ बोतल १२हजार रुपये के साथ दो लाख रुपये की तवेरा MH 12 FC- 4386 समेत३ लाख ४३ हजार चालिस रुपये की सामग्री जब्त की हैं. तस्करी के मामले में संदीप प्रल्हाद चव्हाण २९, निवासी झेंडा चौक, जय बजरंग कॉलोनी,नगावबारी, देवपूर,धूलिया और राहुल सुरेश चौधरी २४,निवासी .मारुती मंदिर समीप, चौधरी वाडा, चाळीसगाव,जि. जळगाव को गिरफ्तार किया है.
इस दबीश को आबकारी इंस्पेक्टर बी.आर.नवले,एस.स.नजन,बी.एस.महाडिक,
के.एन.गायकवाड,दुय्यमनिरीक्षक , एस.एस. गोवेकर,सहा.दु.निरीक्षक,तथा जवान ए.व्ही.भडागे, के.एम.गोसावी, आर.एन.सोनार, के.दि.वराडे, डी..टी.पावरा, वाहन चालक श्री. व्ही.बी.नाहीदे,एन.डी.मोरे ने धर दबोचा हैं.