धुलिया : सोशल मीडिया पर दुरुपयोग दो समुदाय में तनाव पैदा करने की कोशिश में 2 गिरफ्तार
धुलिया (वाहिद ककर ): शहर की शांति कानून व्यवस्था का तार-तार करने के उद्देश्य फेसबुक पोस्ट पर दो समुदाय में दंगा भड़काने के प्रयास में आजाद नगर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरोध में एफ आई आर दर्ज कराई है वहीं पर सिटी थाना क्षेत्र में दीवार पर धार्मिक नारो को लिखने के अपराध में मामला पंजीकृत कराया गया है
सीएसपी सचिन हिरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आगामी दिनों में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि अयोध्या के विवादित स्थल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए प्रतिबंधित धारा लागू किया है तथा दो समुदाय में इंसा भड़के इस तरह की पोस्ट लिखा वक्तव्य पर प्रतिबंध लगाया है शुक्रवार को पुलिस के संज्ञान में आया है कि फेसबुक सोशल मीडिया पर बजरंग दल का कार्यकर्ता संजय शर्मा ने उसके फेसबुक अकाउंट पर एक वादग्रस्त वक्तव्य बाबरी मस्जिद को लेकर किया जिस पर पुलिस प्रशासन ने आपत्ति दर्ज करते हुए शर्मा के खिलाफ दो समुदाय में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सिटी थाना क्षेत्र में आग्रारोड परीसर के श्री.छत्रपती शिवाजी महाराज संकुल से कराचीवाला खुंट स्थित गणपती मंदिर समीप सड़क मार्ग की सड़कों पर अनेक स्थानों पर राजेंद्र कचरु मराठे उर्फ राजु महाराज ने जयश्री राम की जयघोष के नारे लिख कर शहर का वातावरण खराब करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है.
शहर पुलिस ने हेड कांस्टेबल चंदु पाटील की शिकायत पर राजेंद्र कचरु मराठे उर्फ राजु महाराज के विरुद्ध में इसी तरह से प्रभाकर टॉकीज निवासी संजय रामेश्वर शर्मा के विरोध में आईपीसी की धारा 153 (1) ब 188 अनुसार मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर विवादित स्थल पर टीका टिप्पणी दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो भ्रामक पोस्ट डालने से बचने की अपील की है.