धुलिया: अवधान से दो टन पॉलिथीन कैरी बैग जप्त ठोका 75 हजार का जुर्माना
धुलिया (वाहिद काकर ): प्लास्टिक व पॉलीथिन निर्मित कैरीबैग की ब्रिकी पर बैन को लेकर नगर निगम ने बुधवार की सुबह शहर के विभिन्न दुकानदारों पर छापामारी कर करीब दो टन पॉलीथिन जब्त किया और करीब 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह दबीश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में अंजाम दी गई
प्रदूषण नियंत्रण मंडल तथा नगर निगम के उप निगमायुक्त को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि आगरा मुंबई महामार्ग स्थित मयूर ट्रेडर्स, सुनील ट्रेडर्स व कृष्णा प्लॅस्टीक ट्रेडर्स के गोदामों में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का भंडारण किया हुआ है इस जानकारी पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग तथा मनपा ने मोहाडी पुलिस के सहयोग से दबिश देकर तीनों दुकानदार के गोदामों में से करीब दो टन प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग को जब्त किया है । महानगर निगम इस को सब से बड़ी कारवाई बता रही हैं.
उपायुक्त गणेश गिरी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल उपप्रादेशिक अधिकारी सौजन्या पाटील, वरिष्ठ लिपिक वंदना जाधव, अभियंता कैलास शिंदे, प्लास्टिक निर्मूलन दल प्रमुख नंदू बैसाने, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक लक्ष्मण पाटील, राजेश वसावे, संदीप मोरे तथा अन्य कर्मचारियों ने तीनों दुकानदारों को 25 हजार रुपये के अनुसार 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.