धुलिया(वाहिद काकर):स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र में हुई बंद आवास में चोरी लाखों रुपये के आभूषण चोरी की वारदात का खुलासा किया है .पुलिस ने शातिर अपराधीयो को धर दबोचा हैं. उनके पास से पुलिस ने सात लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद किया है।
शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने पत्रकारों को बताया है कि शहर थाना क्षेत्र के जमनागीरी स्थित भावसार कॉलनी निवासी डॉ. अजित तथा गजानन पाठक के आवास में अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर करीब २५ तोले सोना, चांदी एवं नकद राशि मिलाकर कुल 7 लाख रुपये की सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पड़े :
पिकनिक मना कर लौट रहे छात्रों की कार ट्रक से टकराई, 9 की दर्दनाक मौत
पिस्तौल असली है, बताने के लिए चला दी गोली
क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल रफीक शेख पुलिस नायक राहुल सानप तथा गौतम सपकाले को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त दोनों स्थानों पर इमरान बाचकीया ने उसके दो अन्य सहयोगी अपराधी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी हेड कांस्टेबल रफीक पठान ने एलसीबी थाना प्रभारी हेमंत पाटील को दी पुलिस ने रफ़ीक बाचकीया के सहयोगी आरोपी खालिद मोहम्मद आरिफ जुलाहा निवासी सर्वाजनिक अस्पताल धूलिया तथा शाहरुख रशीद पठान को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जिसमें उक्त आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली और सेंधमारी का मास्टरमाइंड इमरान बाचकीया को नामजद किया पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि अजमेर मालेगाव आदि स्थान पर सेंधमारी कर इमरान बाचकीया धुलिया आने वाला है इस सूचना पर पुलिस ने शहर में जाल बिछाकर इमरान बाचकीया को गिरफ्तार किया जांच पड़ताल में इमरान ने 230 ग्राम वजन के सोने के आभूषण ,146 ग्राम चांदी की थाली अपराधी घटना को अंजाम देने में उपयोगी मोटरसाइकिल मिलाकर 9 लाख तीन हजार 805 रुपये की सामग्री बदमाशों से बरामद किया है.
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल के मार्गदर्शन में क्राइम क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटील के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक हनुमान उगले,अनिल पाटील,हेड कॉन्स्टेबल रफ़ीक पठान ,नथ्थु भामरे,संदीप थोरात पुलिस नायक श्रीकांत पाटील,प्रभाकर बैसाणे, कुणाल पानपाटील, गौतम सपकाळ, अशोक पाटील,पुलिस कांस्टेबल उमेश पवार, राहुल सानप, रविकिरण राठोड, , नितिन मोहने, श्रीशेल जाधव,तुषार पारधी, मयुर पाटील आदि ने सफलता पूर्वक आरोपियों को धर दबोचा हैं.जिसमें मास्टर माइंड बदमाश को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पेश आकर अक्कलपाडा से गिरफ्तार किया है.