धुलिया : सड़कों पर बेवजह बाइक दौड़ाने वालों के वाहन होंगे जब्त
धुलिया ( जुनैद शेख). पुलिस अधीक्षक ने धुलिया में बेवजह बाइक चलाने पर पाबंदी लगा दी है . बिना कारण सड़को पर बाइक दौड़ाने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री चिन्मय पंडित ने प्रेस रिलीज कर जिलावासियों को सचेत किया है.
– लॉकडाउन का पालन करे लोग
कोरोना के खौफ को देखते हुए 24 मार्च को रात 12 बजे से देशभर में 21 दिन के लिए लॉक डाउन है। वहीं, दूसरी ओर कई लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है। ये उनके लिए, उनके परिवार के लिए, समाज के लिए और पूरे देश के लिए नुकसानदायी है. जबकि पूरे प्रदेशभर में लॉक डाउन है, वहीं धारा 144 भी लागू है.इसके बावजूद बिना अनुमति के सुबह से रात तक अनेक स्थानों पर आवारा मटरगश्ती करते हुए नागरिक किराना सब्जी मेडिकल के नाम पर धूल झोंककर सड़कों पर वाहन दौड़ते हुए फिर रहे हैं.
– लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं
पुलिस प्रशासन ने धुलिया में लॉकडाउन को पूर्णतः सफल बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. अब लोगों को रोजमर्रा जरूरी सामानों के लिए घर से शहर के मुख्य बाजरों में निकलने की जरूरत नहीं है। महानगर प्रशासन ने व्यवसायियों के सहयोग से मनपा क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा सामानों की उनके ही इलाकों में सुविधाएं मुहैया करा दिया है. यह आवश्यक कदम लगातार कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को लेकर उठाया गया है.
– सरकार उठा रही आवश्यक कदम
ज़िला पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद लोग रोजमर्रा सामानों को खरीदने के लिए तत्पर हैं .ऐसे में सोशल डिसटेंश का चाहकर भी लोग पालन नहीं कर पा रहे हैं.रोजमर्रा की सामग्री सभी इलाकों में उपलब्ध कराने के बावजूद अनेक लोग सड़कों पर फालतू घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
– पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी
मंगलवार से पुलिस अधीक्षक ने शहर में जीवन उपयोग सामग्री खरीदने बाइक से नही आने की सूचना दी है. बिना आवश्यकता पर बाइक चलाने वालों कड़ी कानूनी कार्यवाही के साथ ही वाहन जब्त करने की चेतावनी पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने जिला वासियों को दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से घर में रहने की अपील की ज़िला पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने लोगों कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए नगरवासियों को सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहकर ही खुद और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं. कहा आपकी सुविधा के लिए रोजमर्रा के जरूरी सामान आपके परिसर में पहूंचाने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.उन्होंने अपने संदेश में नगरवासियों से आशा व्यरक्त किया है की लोग अपने घरों से नही निकलेंगें. बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले घर में रहें सुरक्षित रहें. आपके हर समस्या के निदान के लिए नगर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.