धूलिया: पानी की समस्या पार्षद चढ़े पानी की टंकी पर पानी दो अन्यथा कूद जाऊंगा, प्रशासन हरकत में
धूलिया (वाहिद काकर): एम आई एम पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर पानी की टँकी पर चढ़कर शोले के वीरू की स्टाइल में बुधवार की सुबह से आंदोलन शुरू किया है. धूलिया शहर में नियमित रूप से पानी का वितरण नल द्वारा निर्धारित समय पर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पानी का वितरण प्रणाली चुस्त दुरुस्त नही की गई तो टँकी से छलांग लगाने की चेतावनी ने दी है.
महानगर निगम की बीजेपी सरकार के विरुद्ध एमआइएम विधायक और मनपा कर्मी और अधिकारियों में ठनी है.
विधायक फारूक शाह ने धूलिया शहर में नियमित रूप से जल योजना बद्ध तरीके से करने के आदेश दिए थे इसी तरह से सांसद डॉ सुभाष भामरे तथा तत्कालीन मंत्री जयकुमार रावल ने भी मनपा की बीजेपी सरकार को शहर में नियमित रूप से एक-दो दिन के आड़ पानी सप्लाई करने के आदेश दिए थे किंतु नगर निगम महापौर तथा आयुक्त की लापरवाही के कारण शहर के अनेक इलाकों में 10 से 15 दिन तक पानी की सप्लाई नल के द्वारा नहीं की जा रही थी जिससे क्रोधित नागरिकों ने बुधवार की सुबह पार्षद के घर पर जाकर घेराव और खरी खोटी सुनाई थी .जिससे क्रोधित होकर पार्षद ने शोले के स्टाइल में आंदोलन कर मनपा प्रशासन को हिला दिया और चेतावनी दी है कि नियमित रूप से शहर में पानी के वितरण नहीं किया गया तो पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे