धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में घटनास्थल पर ही तीन बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में दो मृतक मध्य प्रदेश के बड़वानी तथा तीसरा चालीस गांव तहसील के धमाने ग्राम के रहने वाले थे। घायलों को उपचार के लिए हिरे मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल पहुंचाया गया है जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना धुले जिला के मोहाड़ी पुलिस थाना के गरताड़ घाट क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश बड़वानी निवासी भन्दा वालासिंग बाइक क्रमांक एमपी 46 एमपी 3960 पर दो व्यक्ति सवार होकर धुलिया की ओर से चालीस गांव की दिशा में जा रहे थे, वहीं शिरूड से धुलिया की ओर से बाइक क्रमांक एम एच 18 क्यू 7119 पर दो व्यक्ति सवार होकर गरताड़ बारी घाट के पास पहुंचे थे कि दोनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 संजीवनी की मदद से उपचार के लिए हिरे मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने भन्दा वालसिंग, रोहिदास शिवाजी देवरे को मृत घोषित कर दिया।मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घयाल की पहचान प्रवीण भगवान पाटील के रूप में हुई हैं उसकी दोनों टांगों पर गंभीर चोटें लगी हैं।