धुलिया में भीषण सड़क दुर्घटना, सूरत के 4 की मौत 6 घायल
धुलिया(वाहिद काकर):जिले के ललिंग गांव के पास बुधवार दोपहर एक अपे रिक्शा ,आयशर और ट्रक की भिड़ंत में सूरत के चार लोगों की मौत हो गई और छः गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में एक सात साल की बच्ची भी शामिल है
सूत्रों के मुताबिक सभी मृतक और घायल गुजरात के सूरत निवासी है। सभी लोग एपी रिक्शा में सवार होकर अमलनेर से मालेगांव की दिशा में जा रहे थे
दुर्घटना के वक्त रिक्शा में में में 8 से ज्यादा लोग सवार थे। धुलिया मुंबई महामार्ग स्थित ललिंग घाट चढ़ते हुए ट्रक ने रॉन्ग साइड आकर एपी रिक्शा तथा आईसर को जोर से ठोकर मार दी जिस में ऑटो रिक्शा में सवार आलिया लुकमान शेख 7, नोशाद बी अहमद अली 40, अहमद अली साहब अली 47 तथा एक अज्ञात की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा आयशर के परखच्चे उड़ गए . मौके पर मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील ने पहुँच कर राहत कार्य कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पर सामाजिक कार्यकर्ता आमीन पटेल ने अस्पताल में पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु ज़िला अस्पताल भेजा इस दुर्घटना में ट्रक चालक शौकत खान करीम निवासी साक्री,
विक्की नंदलाल ठाकरे 25 पारोला ,अतुल चैतराम पाटील दलवेल जलगांव तथा अन्य बुरी तरह घयाल हैं