धुलिया( वाहिद काकर):परिवहन विभाग की लापरवाही से बेरोक टोक धड़ल्ले से चल रहे गन्ने से लदे ओवर लोड ट्रक दुर्घटना को दावत दे रहें है। प्रति माह हजारों रुपये की अवैध तरीके से फ्लाइंग विभाग आरटीओ के अधिकारी कर रहे हैं.
परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी के आशीर्वाद से इस तरह की अवैध यातयात खुले आम शिरपुर से धूलिया होकर हो रही है जिसकी ओर आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वाड ने अनदेखी कर रखी है.
आश्चर्य की बात यह है कि इन ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरुवार की शाम 4:30 बजे के करीब महामार्ग यातायात पुलिस थाना समीप एक तेज गति गन्ने से सिकम सीक लदा ट्रक एक बोलेरो वाहन से जा टकराया जिसमे सवार सात लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं उन्हें उपचार हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सीमा विवाद के चलते पुलिस 20 मिनट देरी से घटना स्थल पर पहुचीं जबतक गुस्साए लोगों ने आधा घंटा सड़क जाम लगा दिया और ट्रक का अगला कांच फोड़ दिया. क्रोधित नागरिकों ने बताया है कि परिवहन विभाग की मिली भगत व वसूली के चलते ओवर लोड ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यातायात प्रभारी का कहना है कि गन्ने के ट्रक ज्यादातर ओवर हाईट रहते है। जो भी ओवरलोड वाहन होतें है उनके खिलाफ कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित की जाती है।
गन्ने से ओवर लोड ट्रकों से शहर में तगड़ा जाम भी लग जाता है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होता है वैसे ही गन्ने के ओवरलोड ट्रकों की आमद बढ़ जाती है। ओवर लोड ट्रकों से न सिर्फ आये दिन दुर्घटनायें होती है। बल्कि सड़कों की भी जान निकल जाती है। परिवहन विभाग कर्मी कोई कार्रवाई करने के बजाये ओवरलोड ट्रकों से वसूली करतें है। यही कारण है कि बिना किसी रोक टोक के धड़ल्ले से चलेते है। गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक शहर के मुख्य मार्गों से होकर चीनी मिल तक जाते है। इस दौरान ओवर हाइट गन्ने के ट्रकों में फसने के कारण आये दिन विधुत तार भी टूट जाते है. कुछ ऐसा ही नाजरा गुरुवार की शाम को दिखाई दिया एक परिवार जीप में सवार होकर रोजी रोटी कमाने प्लास्टिक के बर्तन की बिक्री करने जलगांव चौराहे से गुरुद्वारा की दिशा में जा रहा था इसी दौरान शिरपुर से अहमदनगर की दिशा में जाने वाले ट्रक के आगे प्लास्टिक के बर्तन विक्रेताओं की गोली चल रही थी जिसे ट्रैफिक पुलिस नियंत्रण चौकी के सामने तेज रफ्तार गन्ने के ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिसके कारण से बोलरों में सवार दो महिला एक बच्ची समेत अन्य चार लोगों को मिलाकर सात घयाल हो गए उन्हें उपचार हेतु मोहाड़ी पुलिस ने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है।