धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):ईवीएम पर हार का ठीकरा शिवसेना राष्ट्रवादी ने फोड़ा है.आयुक्त सुधाकर देशमुख को शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पराजित उम्मीदवारों ने बताया है कि जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने जलगांव की सरकारी यंत्रणा की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक कर बीजीपी के पाले में गड़बड़ी कर दूसरे दलों के मतदान को उनके पक्ष में परिवर्तन कराया है इस तरह का आरोप शिवसेना के पराजित उम्मीदवार महेश मिस्त्री ने लगाया है
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जगह दोबारा बैलेट वोटिंग की मांग को लेकर
शिवसेना कांग्रेस एनसीपी के पराभूत प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ एक मोर्चा निकालकर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को ज्ञापन सौंपकर की लोकतंत्र की रक्षा करने की गुहार लगाई. मनपा प्रशासन ने स्वयं ईवीएम को वीवीपैट नही लगाने का प्रस्ताव सरकार को नही भेजा जिसके चलते बीजीपी ने मशीनों में सेटिंग कर बहुमत हासिल किया है और इस दौरान बीजीपी ने शहर में साउथ इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की सहायता ली है उनके आवास के लिए बीजीपी ने 40 बंगले किराए से लिए थे पूरा चुनाव सन्देहास्पद हैं इस तरह का आरोप लगाते हुए शिवसेना के महेश मिस्त्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कैलास चौधरी, सागर कांबले, मंदाकिनी राजेंद्र पाटील, लतीफ खाटीक संदीप पटोलो आदि ने ईवीएम मशीनों की जांच करने और मतदान गिनती के स्थान पर वाईफ़ाई के उपयोग पर प्रतिबंध लगा कर ईवीएम घोटाले की जाँच करने की मांग का ज्ञापन सौंपा है।

