धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):कलयुगी लुटेरों ने भगवान के घर में 12 अगस्त को डाका डाला था जिसमें उन्होंने करीब 8 लाख 35 हजार रुपये के सोने चाँदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। बुधवार को तहसील पुलिस ने जैन मंदिर की चोरी का खुलासा किया है। अंतर्राज्ये गिरोहों के सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में से दस किलों चांदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए एसपी विश्वास पांढरे ने बताया है कि गत अगस्त माह में तहसील क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में मध्यप्रदेश के बदमाशों ने प्रवेश कर भगवान के सोने चांदी के आभूषण और नक़दी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ फोड़ दिया था जिसकी जांच तहसील पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी दिवान सिंग वसावे कर रहे थे। उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश के सेंधवा का एक आदिवासी मजदूर जैन मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बतौर खलिहान मजदूरी कर के गया है। इसी तार को पुलिस ने पकड़ कर मध्यप्रदेश के सेंधवा तहसील क्षेत्र में मोहाला व वायकया ग्राम में एलसीबी पुलिस की टीम को भेजा, जिसने गौतम उर्फ शोभाराम खुमसिंग भिलाला (मोरे) को हिरासत में लिया। उसने पुलिस को जांच पड़ताल में बताया कि भगवान के घर में लूटजनी की वारदात में नो व्यक्ति शामिल हैं और सोने के आभूषण चाँदी मध्यप्रदेश के सेंधवा तहसील के एक सराफा व्यापारी को बिक्री करने की जानकारी दी। पुलिस ने उक्त आभूषण निर्माता से एक लाख रुपये मूल्य की चाँदी बरामद की है लेकिन सोने के आभूषण बरामद नही किया गया है जिसके चलते इस पूरी जांच पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं और न ही सराफा कारोबारी को पुलिस ने अभियुक्त बनाया है।
पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे, एसडीपीओ श्रीकांत घुमरे साक्री परिक्षेत्र व एलसीबी पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील के निर्देशन में तहसील थाना प्रभारी अधिकारी दिवान सिंग वसावे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राहुल गवाई, अनिल पाटील हेड कांस्टेबल सुनील विंचुरकर, नत्थू भामरे, सतीष कोठवदे, मनोज पाटील, चेतन कंखरे, प्रमोद ईशी ,गोविंद पावरा ने राधू बगड़ाया डावर भिलाला, गंगाराम ऊंदर्या भांगडया तड़वी, झीना अमर सिंग डावर, गणेश उर्फ दगडया नांदला सोलंकी भिलाला, डूड़ल्या उर्फ गंगाराम केरया सोलंकी, मन्या उर्फ मोहन भुरला भिलाला को मध्यप्रदेश से धर दबोचा जबकि जतन रूमसिंग तड़वी तथा टेपा फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की है दोनों आरोपी से सोने के आभूषण तथा अन्य सामग्री बरामद होगी।