आर्वी में कांग्रेस को झटका दिलीप देसले ने मंत्री भामरे से प्रभावित होकर किया भाजपा प्रवेश
धुलिया ( वाहिद काकर तेजसमाचार ):आर्वी में कांग्रेस को झटका दिलीप देसले ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे से प्रभावित होकर रविवार को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ रक्षा राज्य मंत्री कार्यालय राम पॅलेस में डॉ.सुभाष भामरे के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इस अवसर पर भामरे ने देसले का स्वागत किया है।
दिलीप देसले गत 35 सालो से आर्वी ग्रामपंचायत के सदस्य हैं और पूर्व जिला परिषद सदस्य रहे हैं,इस मौके पर धुलिया तहसील अध्यक्ष देवेंद्र पाटील, प्रा. अरविंद जाधव सर, युवा नेता उत्कर्ष पाटील, किशोर अल्लोर, हरिश्चंद्र खैरनार, भाऊसाहेब देसले, सागर देसले, किशोर सिंगवी, बापु खलाणे, डॉ. राहुल भामरे आदि उपस्थित थे. दिलीप देसले के बीजीपी प्रवेश के चलते आर्वी परिसर में बीजीपी की लहर दौड़ पड़ी है इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता डॉक्टर भामरे के साथ है और भारी बहुमत से डॉक्टर भामरे विजयी होंगे इस तरह का विश्वास जताया है। डॉक्टर भामरे के प्रचार प्रसार के चलते धुलिया ग्रामीण क्षेत्र बीजीपी के रंग में रंग गया है।