पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). आपराधिक वारदातों की नगरी में तब्दील होते जा रही पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में शुक्रवार को तब फिर खलबली मच गई, जब चिंचवड़ के अजंठानगर में दिनदहाड़े एक सेल्समैन की निर्ममता से हत्या कर दी गई. नन्दू चव्हाण (39) निवासी सांगवी, पुणे ऐसा मृतक का नाम है. हत्यारे दो की संख्या में बताए जा रहे हैं. हालांकि दोपहर तीन बजे के करीब हुई इस हत्या की वजह और हत्यारों के बारे में खबर लिखने तक कुछ पता नहीं चल सका है.
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, सेल्समैन के तौर पर काम करनेवाले नन्दू आज दोपहर भोजन के बाद अजंठानगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक पान स्टाल पर सिगरेट पीने के लिए गए थे. तब दोपहिये पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने घातक हथियार से उस पर हमला कर दिया और तुरंत भाग निकले. रक्तरंजित अवस्था में स्थानीय लोगों ने चव्हाण को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और निगड़ी पुलिस को इत्तला दी. हालांकि इलाज से पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, ऐसा पुलिस का मानना है. बहरहाल निगड़ी पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीमें हत्यारों तलाश में जुट गई है.