पुणे ( तेज़ समाचार ब्यूरो ) –पुणे जिले के पौड ग्राम में बुधवार सुबह डिस्पोज के लिए रखे बम में धमाका हो गया.
पौड ग्राम के वन क्षेत्रपाल कार्यालय में बम जप्त करके रखा गया था. बुधवार सुबह लगभग चार बजे अचानक बम फटने की घटना घटित हो गई. इस घटना में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन वन कार्यालय की सामग्री का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट की इस घटना में वनक्षेत्रपाल कार्यालय के सभी खिड़की दरवाज, शटर आदि टूट गए. साथ ही साथ कार्यालय की दिवार भी गिर गई.
बताया जाता है की पौड गाँव में वन विभाग ने वनक्षेत्रपाल कार्यालय के लिए किराये से जगह ली है. स्थानीय अराजक तत्वों द्वारा समीप के ताम्हिणी वन क्षेत्र में जंगली सूअर मारने के लिए बम लगाने का काम किया जाता है. जंगली सूअर इन बम को भोजन समझ कर खाने का प्रयास करते हैं और विस्फोट हो जाता है. वन विभाग का पौड कार्यालय इस अमानवीयता की रोकथाम करता है. इसी के तहत वन विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों ने वन क्षेत्र से ७० से ८० बम बरामद किये. इन जप्त किये गए बम को कार्यालय में डिस्पोज करने के लिए रखा गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी वर्ग घटना स्थल पर पहुँच गया. और जांच प्रारंभ कर दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चूहों के कुतरने बम में विस्फोट होने का अंदाज़ा व्यक्त किया जा रहा है.