धुलिया (मुजीब शेख). ज़िला परिषद की कनिष्ठ लेखा लिपिका को सोमवार की शाम को सात सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तफ्तीश के बाद ब्यूरो ने सिटी पुलिस स्टेशन रिश्वतखोर महिला जिला परिषद करने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है.
– प्रस्ताव बना कर भेजने के मांगी थी रिश्वत
शिरपुर तहसील क्षेत्र के बोराड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक को सातवे वेतन आयोग की बढ़ी हुई राशि का प्रस्ताव बनाकर उसे भेजने हेतु शिकायतकर्ता से सात सौ रुपये की रिश्वत स्वीकार करें जिला परिषद शिक्षण विभाग की कनिष्ठ लेखा लिपिका संगीता वसंतराव शिंपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र से प्रस्ताव भेजने के एवज में सात सौ रुपए की घुस शासकीय गवाहों के समक्ष स्वीकार करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो धुलिया की महिला पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार किया है.
इस दबीश को सफलता पूर्वक पुलिस उप अधीक्षक सुनिल कुराडे, पुलिस इंस्पेक्टर मंजितसिंग चव्हाण, प्रकाश झोडगे, पुलिस कांस्टेबल सुधीर सोनवणे, संतोष हिरे, कृष्णकांत वाडीले , संदीप सरग, प्रशांत चौधरी, संदीप कदम, भुषण खलाणेकर आदि कर्मियों ने धर दबोचा.