जिला पंचायत चुनाव : बलवानो के लॉन्चिंग इवेंट मे जुटा विपक्ष
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): 2022 मे जलगांव जिला पंचायत के चुनाव होने वाले है बीते दो दशक से जिला परिषद पर बरकरार भाजपा की सत्ता को पलटने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी NCP ने सीनियर नेता एकनाथ खडसे के भरोसे अभी से मोर्चा संभाल लिया है . खड़से के भाजपा से NCP मे आने के बाद पार्टी ने जामनेर को टारगेट किया है जो पूर्व मंत्री गिरीश महाजन का निर्वाचन क्षेत्र है . जिसमे कुल 7 जिला परिषद और 14 पंचायत समिति गण है . राष्ट्रवादी कांग्रेस ने सभी सीटो पर तालमेल बिठाना शुरू कर दिया है . ट्रायल के तौर पर वाघारी सीट से बंगालसिंह चितोड़िया के बेटे अरविंद को उनके जन्मदिन पर खुद पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र पाटील ने जनता के बीच लॉन्च किया . इस सीट पर स्थानीय बनाम बाहरी इस विवाद मे वोटर स्थानीय के पक्ष मे रहे है . सोशल मीडिया पर इस बर्थडे कि धूम रही शहर मे बैनर भी टंगे पर आयोजक प्रिंट मीडिया से बनाई गई दूरी नही पाट सके . स्वाभाविक रूप से इसी प्रकार से पार्टी अन्य गुटो और गण मे बलवानो की खोज मे जुटी होगी . जामनेर मे भाजपा और NCP के बीच सीधी टक्कर होनी है जैसा कि पूर्व मंत्री महाजन के दबदबे वाले इस तहसिल मे NCP के लिए आधी से आधी सीटे जीत पाना इतना आसान नहीं है . इस लिए पार्टी इवेंट्स की रणनीति के तहत हवा बनाने मे जुट गई है शायद हवाबाजी से कुछ तो हवा पलटे . वैसे NCP मे अंदरूनी गुटबाजी , अलग अलग धड़ो के वर्चस्व का संघर्ष और भितरघात का इतिहास काफी पुराना है जिसके कारण विधानसभा की सीट जित पाना केवल सोच भर है . उद्धव ठाकरे सरकार मे मुख्यमंत्री की क्लीन छबी के अलावा सरकार का कोई ठोस काम नजर नही आता मनमाने बिजली बिलो से परेशान किसानो और मिडल क्लास के बीच सरकार को लेकर काफी नाराजगी है . सभी पार्टीया जिला पंचायत चुनाव के लिए जातीगत समीकरणो के फेरफार मे लगी है जब कि भाजपा ने अपने पारंपरिक वोटरो पर पकड़ के साथ युवाओ पर ध्यान केंद्रित किया है . चुनाव के रुझान भाजपा के प्रभाव की ओर इशारा कर रहे है .