भुसावल ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – दिवाली की छुट्टियों में उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखसे हुए रेलवे ने 24 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. ख़ास बात यह है कि यह 24 ट्रेनें भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से गुजरेंगी. जिसका लाभ मंडल के यात्री ले सकेंगें. यह विशेष ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर, लखनऊ, मंडुआडीह, जम्मूतवी के बीच चलेंगी
गाडी संख्या 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाडी 3 से 17 नवम्बर, गाडी संख्या 01116 साप्ताहिक विशेष गाडी 4 से 18 नवम्बर, प्रत्येक रविवार को गोरखपूर से रवाना होगी. गाडी संख्या 01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुआडीह साप्ताहिक विशेष गाडी 7 से 21 नवम्बर के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी. इसी प्रकार से गाडी संख्या 01088 साप्ताहिक विशेष गाडी 8 से 22 नवम्बर के बीच गुरुवार को मंडुआडीह से रवाना होगी.
गाडी संख्या 02171 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाडी 2 से 16 नवम्बर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी व गाडी संख्या 01172 जम्मूतवी-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाडी 4 से 18 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को रवाना होगी. गाडी संख्या 02019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – लखनऊ एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाडी 6 से 20 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी. इसी प्रकार से गाडी संख्या 02020 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (वन वे) एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाडी 7 से 21 नवम्बर के बीच लखनऊ से रवाना होगी.
इन विशेष गाड़ियों के लिए आज शनिवार से आरक्षणप्रारंभ कर दिया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01115, 01087, 02171 एवं 02019 साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के लिए 27 अक्तूबर से पीआरएस केंद्र एवं रेल्वेकी आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर आरक्षण किया जा सकता है.