– GPO में स्पेशल काउंटर – 2 से 20 किलो तक भेजी जा सकेगी सामग्री
पुणे (तेज समाचार डेस्क). विदेश में रह रहे लोगों को दिवाली की मिठाई भेजने के लिए डाक विभाग ने लोगों के लिए सुविधा प्रदान की है. इसके लिए जनरल पोस्ट ऑफिस में अलग से व्यवस्था शुरू की गई है. यहां इसके लिए अलग से काउंटर शुरू किया गया है, जिससे 2 से 20 किलो तक की सामग्री भेजी जा सकती है. इस इंटरनेशन स्पीड पार्सल सेवा का लाभ लेने की अपील डाक विभाग ने लोगों से की है. हर साल पुणे के निवासियों द्वारा दिवाली पर विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और कंपनी में काम करने वाले सहकर्मियों को मिठाई और अन्य सामग्री भेजी जाती है. इसके लिए इंटरनेशनल पार्सल की सुविधा शुरू की गई थी. जिसे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
– अमेरिका और रिशया के लिए ज्यादा पार्सल
यहां से प्रमुख रूप से रशिया और अमेरिका में भेज जाने वाले पार्सल की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा फिलिपिंस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, आयरलैंड, न्यूजीलैंड आदि देशों में भी पार्सल भेज जाते हैं. यहां से प्रति दिन 600 किलो साग्रमी पार्सल के द्वारा भेजी जाती है. इसके लिए जीपीओ द्वारा दो मेल मोटर की व्यवस्था की गई है. इन मेल मोटर द्वारा पार्सल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजी जाती है. वहां से तीन से पांच दिनों में इंग्लैंड, अमेरिका, रशिया भेजे जाते हैं. इस मामले में वरिष्ठ पोस्टमास्टर एन.आर.शेडगे ने कहा कि डाक विभाग ने मिठाई के साथ कपड़े और अन्य सामग्री भेजने के लिए इंटरनेशनल स्पीड पार्सल की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके लिए अलग से काउंटर भी खोला गया है. पुणेवासियों के कई रिश्तेदार, दोस्त, बच्चे आदि नौकरी या पढाई के लिए विदेशों में हैं उन्हें यहां की खास मिठाई भेजने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे भी दिवाली का आनंद ले सके.
– 55 से 150 रुपए है पैकिंग चार्ज
इंटरनेशल स्पीड पोस्ट द्वारा मिठाई भेजने के लिए लोगों के सामने ही पार्सल पैक किया जाता है. जिसका चार्ज 55 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. इसमें प्रत्येक देश के लिए अलग-अलग पोस्टेज खर्च होने के कारण नागरिकों को पैकिंग चार्ज के अलावा पोस्टेज चार्ज अलग से देना होगा. दिवाली के मात्र 10-12 दिन शेष रहने के कारण जीपीओ के पार्सल काउंटर पर भीड़ देखी जा सकती है. यहां हर दिन 100-125 पार्सल बुक किए जा रहे हैं.