श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की आतंकी वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है. जवानों की हत्या करने की वारदातों को अंजाम देते-देते अब आतंकवादियों ने मासूम युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों में आतंकवादियों ने घाटी के चार युवकों का अपहरण कर लिया. इसमें से दो की हत्या कर दी गई. इनमें एक युवक का शव शनिवार को हरमेन गांव से बरामद किया गया. उसे गला काटकर मारा गया. इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में 18 साल के लड़के को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, आतंकी दो दिन में चार युवकों का अपहरण कर चुके हैं. इनमें दो अब भी लापता हैं.
– शेष दो को तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार को सैदपुरा इलाके से तीन नागरिकों को अगवा किया था. आतंकियों ने इनमें से एक नागरिक हुजैफ अशरफ की गला काट कर हत्या कर दी. अशरफ कुलगाम का रहने वाला था. युवक के शव को उसके घरवालों को सौंप दिया है. दो नागरिकों की तलाश की जा रही है.
– गुरुवार को भी मिली थी एक युवक की लाश
इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने 18 साल के युवक को शोपियां से अगवा किया था. युवक नदीम मंजूर का गोलियों से छलनी शव पुलवामा के एक गांव से मिला है. सेना ने इसे आतंकी घटना करार देते हुए निंदा की थी.

