श्रीनगर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की पाकिस्तान की हरकते जारी हैं. लेकिन भारत की मुहतोड़ जवाबी कार्यवाही आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए काफी है. भारतीय सुरक्षाबलों के जांबाज़ जवानो ने विगत 5 दिन में 25 आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने गुरूवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग इलाके में दो अलग अलग मुठभे़ड़ों में छह आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान सेना के एक पैरा कमांडो सहित दो जवान भी जख्मी हो गए. वाही एक अन्य घटना में त्राल परिसर में आतंकियों ने कैंप पर छिपकर हमला यानि स्नाइपर अटैक किया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया.
बारामुला के अठूरा, करीरी इलाके में गुरुवार प्रातःकाल ही भारतीय सेना की 52 आरआर, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के विशेषअभियान दल जवानों ने तलाशी ली. तलाशी अभियान में सफलता हासिल करते हुए एक मकान में छिपे आतंकियों से मुठभे़ड़ में दो आतंकी मारे गए. मकान आग लगने से खाक हो गया. इन आतंकियों के पास से एक असाल्ट राइफल और एक इंसास राइफल मिली.
इस बीच, अठूरा करीरी और अरवनी में दोनों ही जगह आतंकियों के फंसे होने की खबर फैलते ही शरारती तत्वों ने मुठभेड़स्थल पर जमा होकर सुरक्षाबलों पर पथराव प्रारंभ कर दिया. सुरक्षाबलों को पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए हलके बल का प्रयोग करना पड़ा.
सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सयुंक्त कारवाही करते हुए विगत 11 अक्टूबर को कुपवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मन्नान को उसके साथी के साथ ढेर किया. 13 अक्टूबर को पुलवामा में अलकायदा की पहचान बन रहे जाकिर मूसा का बेहद करीबी साथी शब्बीर मारा गया. 17 अक्टूबर को श्रीनगर के फतेहकदल में 10 लाख का इनामी लश्कर कमांडर महराजुदीन बांगरू अपने साथी सहित मारा गया. 18 अक्टूबर को पुलवामा में ही तहरीक–उल–मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर ढेर हुआ . इसी दिन उरी में नियंत्रण रेखा पर चार पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. 19 अक्टूबर को बारामुला में जैश–ए–मुहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. 21 अक्टूबर को अखनूर के केरी बट्टल में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानो ने बैट हमला नाकाम करते हुए दो आतंकी ढेर किये , इस घटना में तीन जवान भी शहीद हुए. 21 अक्टूबर को ही कुलगाम में तीन दुर्दात आतंकी ढेर किये गए .24 अक्टूबर को श्रीनगर के नौगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के बी और सी श्रेणी के दो इनामी आतंकियों को मार गिराया गया. गुरूवार 25 अक्टूबर को बारामुला में दो और अनंतनाग में चार आतंकी मारे गए.