पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे के केशव नगर इलाके में रहने वाले 56 वर्षीय एक डॉक्टर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. शुक्रवार शाम को उन्होंने पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वे पुणे के घोरपड़ी गांव में क्लिनिक चलाते थे. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें 13 मई को ससून हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को शाम 4:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कोविड-19 की वजह से पुणे में डॉक्टर की यह पहली मौत है.
ससून हॉस्पिटल से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उस डॉक्टर की मौत का कारण कोरोना संक्रमण, न्यूमोनाइटिस, एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, मायोकार्डिटिस और किडनी प्रॉब्लम है. पुणे मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामचंद्र हनकरे ने कहा, ‘डॉक्टर की मौत की खबर से चिकित्सा से जुड़े लोगों, विशेष रूप से सामान्य चिकित्सकों के बीच डर पैदा हो सकता है, इनमें से अधिकतर पहले से ही अपने क्लीनिक बंद कर चुके हैं. गौरतलब हो कि पुणे जिला में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है. रविवार तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5796 तक पहुंच गया है. इसमें से अकेले पुणे शहर में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 4818 और उससे सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर में 326 तक पहुंच गई है. इसके अलावा पुणे के ग्रामीण इलाकों अब तक 472 मरीज कोरोना बाधित मिले हैं. जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 265 तक पहुंच गई है.