दोडाईचा पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब समेत 2 गिरफ्तार
धुलिया (वाहीद काकर): दोडाईचा पुलिस ने दो वाहनों से लाखों रुपए की अवैध शराब को बरामद कर दो वाहनों के साथ दो तस्करों को पुलिस ने परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.पुलिस ने वाहन समेत जब्त सामग्री की कीमत ७ लाख १७ हजार ७७२ रुपए बताया है.
दोडाईचा थाना प्रभारी अधिकारी पंजाब राव राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को नंदुरबार चौराहे से एक बोलेरो वाहन में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देसी विदेशी शराब तस्करी कर दोडाईचा में खेप आने वाली है.इस दबीश में पुलिस हरकत में आई एक टीम का गठन किया और नंदुरबार चौराहे पर नाकेबंदी कर पुलिस ने संदेह के आधार पर एम.एच.१८/ए.जे.०९९५ की तलाशी अभियान चलाया गया तो विभिन्न प्रकार की देसी विदेशी १ लाख ८३ हजार ०८४ रुपये की शराब पांच लाख रुपये की महिंद्रा बोलेरों वाहन चालक दलविर देवसिंग चव्हाण, -३२ निवासी सुंदरदे, नंदुरबार को गिरफ्तार किया है.
दोडाईचा पुलिस ने दूसरी शराब की दबीश बाइक सवार पर मारकर हजारों रुपये की शराब समेत बाइक सवार अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अधिकारी राठौड़ को सूचना मिली कि शिंदखेड़ा से मालपुर चौराहे की दिशा से बाइक सवार चोरी-छिपे शराब की तस्करी करने वाला है इस सूचना पर पुलिस ने हिरो पॅशन एम.एच. १८ एएफ ४६८१ को रोक कर वसंत महारु ईशी ५१ निवासी विखरण, ता. शिंदखेडा को अवैध शराब ३४ हजार ६८८ बाइक समेत गिरफ्तार किया है.
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक पंडीत के निर्देश में सहायक पुलिस निरीक्षक पी. जे. राठोड के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देविदास पाटील, उपनिरीक्षक दिनेश एस. मोरे हेड कॉन्स्टेबल जगदाळे, कॉन्स्टेबल प्रकाश जाधव, संजय जाधव, सिताराम निकम, विनायक खैरनार, मुकेश अहिरे, संदीप कदम आदि ने अंजाम दिया है.