दोडाईचा: संत सेना महाराज पुण्यतिथि पर निकाली पालकी किया
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):महाराष्ट्र नाभिक महामंडल दोडाईचा शाखा की ओर से संत सेना महाराज पुण्यतिथि का आयोजन 27 अगस्त को किया गया इस अवसर पर अभिषेक व पूजा अर्चना करने के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई, पुण्यतिथि के कार्यक्रम में नाभिक समुदाय के नागरिक बड़ी संख्या में पालकी समारोह में शामिल हुए