पुणे (तेज समाचार डेस्क). सुबह हो या शाम सड़क पर कुत्ते ने शौच किया तो कुत्ते के मालिक से ऑन दी स्पॉट 500 रुपए का जुर्माना लगाने का निर्णय पुणे मनपा द्वारा लिया गया. इस पर गुरुवार से अमल शुरू कर दिया गया है. सड़क गंदी करने वाले कुत्ते के मालिक को सबक सिखाने के लिए मनपा द्वारा यह कदम उठाया गया है.
सड़क पर थूकने वाले, शौच या लघुशंका करने तथा कचरा फेंकने वालों के खिलाफ मनपा द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. अब कुत्तों को रोड पर शौच कराने से रोका जाएगा. कई लोग घर में गंदगी न हो, इसके लिए अपने पालतू कुत्तों को सुबह व शाम शौच के लिए सड़क पर लेकर जाते हैं. ऐसे मालिकों के खिलाफ हेल्थ इंस्पेक्टर कार्रवाई करेंगे.
बता दे कि अब कुत्तों को शौच के लिए बाहर लेकर जाते समय मालिकों को कुत्ते के साथ पूप स्कूपर (शौच उठाने का साधन) अपने पास रखना होगा. वर्ना कुत्ते द्वारा रोड पर शौच करने पर वह शौच मालिक को ही उठाना पडेगा ऐसा नहीं करने पर मालिक को 500 रुपए का जुर्माना अदा करना पडेगा. शहर के विभिन्न हिस्सों में कुत्ते के मालिक उन्हें शौच के लिए सड़क, फुटपाथ पर लेकर जाते हैं, जिसके कारण गंदगी फैलती है और लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराता है, इसी कारण अब कुत्ते के मालिक को ही कुत्ते का शौच उठाना पड़ेगा यह आदेश पुणे मनपा प्रशासन द्वारा जारी किया गया है.