डॉ गरुड़ मित्र परिवार ने शेंदुर्नी मे अपनाया बारामती पैटर्न : 300 लोगो को भोजन की होम डिलीवरी
जामनेर नरेंद्र इंगले ): कोविड 19 के खिलाफ जारी लड़ाई मे हर नागरिक घर मे बैठकर तो NGO के स्वयंसेवी तालाबंदी से पीड़ित जनता के बीच पहुचकर अपनी ओर से योगदान दे रहे है ! फिजिकल अंतर का अनुपालन करना और अनावश्यक भीड़ को टालना यह हर किसी का सबसे बड़ा दायित्व है ताकि किसी भी हाल मे कोविड का संक्रमण न फैल सके !
शेंदुर्नी के निवासी तथा पाचोरा स्थित विघ्नहर्ता अस्पताल के संचालक डॉ सागर गरुड़ इनके जन्मदिवस के अवसर पर पुरे एक महीने तक जरूरतमंद लोगो तक दो वक्त के भोजन के होम डिलीवरी का उपक्रम आरंभ किया गया है ! सिद्धार्थ लुनिया ने बताया कि शेंदुर्नी मे 300 लोगो को इस पहल का लाभ होगा ! कुछ दिन पहले 500 गरीबो को किराना वितरित किया गया था ! पाचोरा तहसिल मे भी डॉ सागर गरुड़ मित्र परिवार की ओर से सामाजिक सहायता का काम किया जा रहा है ! जनता को लिखे अपने संदेश मे डॉ सागर ने कहा है की लोग प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओ का पालन करे , कोविड 19 से बचने के लिए हर 20 मिनट के बाद साबुन से हाथ धोते रहे , आपकी सावधानी हि आपका और आपके परिजनो का बचाव है ! विदित हो कि डॉ सागर ने जिस तरह का काम शेंदुर्नी मे शुरू किया है उसका प्रयोग बारामती मे सफलतापूर्वक किया गया है ! राष्ट्रवादी कांग्रेस सुप्रीमो श्री शरद पवार के गृहनगर बारामती मे कोविड पोसिटिव के केसेस सामने आने के बाद तत्काल कदम उठाए गए !
भीड़ टालने के लिए बारामती शहर मे प्रशासन की सहायता और NGO की मदत से प्रत्येक घर तक वार्ड निहाय सेवा बहाल की गई ! जिसके बाद महज कुछ हि दिनो के भीतर बारामती शहर कोविड मुक्त हो गया ! इसी पहल का अनुसरण करने वाले डॉ सागर ने समाज मे जागरूकता फैलाने के साथ कोविड के खिलाफ युवाओ को नई दिशा और बल देने का प्रयास किया है !