धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):केंद्र सरकार के जलसंसाधन विभाग ने सुलवाड़े-जामफल-कनोली जल सिंचाई परियोजनाओं को केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के अथक प्रयासों से 2360 करोड़ रुपये की प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है। जिससे दों तहसीलों के किसानों की भूमि को जल सिंचन का लाभ होंगा तथा शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र में हरितक्रांती होंगी। सुलवाड़े-जामफल-कनोली जल सिंचन परियोजना को देश में पहली बार केंद्र सरकार ने विशेष तौर पर निधी सुरक्षा राज्य मंत्री श्री भामरे की कागज़ी पूर्ति करने के उपरांत उपलब्ध कराया गया है। जिसमें क्षेत्र के 60 से भी अधिक गांव के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री ने सुलवाड़े जामफल-कनोली सिंचाई परियोजना की सौगात दी है। जिस में एक लाख एकड़ भूमि रकबा जमीन सिंचित होगा।
केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे ने बताया है कि खान्देश वासियों की बहू प्रतिक्षित इंदौर धुलिया मनमाड़ रेल परियोजना को उनके द्वारा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के बहु मूल्य सहयोग से तथा उनके द्वारा कि गई मांग और कागज़़ी पूर्ति के कारण 14 नवंबर को बहु प्रतीक्षित मनमाड़ धुलिया इंदौर रेल मार्ग के लिए 6 हजार 185 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार से शिंदखेड़ा तहसील परिसर का महत्वकांक्षी सुलवाडे-जामफल- कनोली उपसा जलसिंचन परियोजना हेतु आवश्यक 2360 करोड़ रुपये निधि से इस योजना के निर्माण कार्य की रुकावटें दूर होने से जि़ले मे हर्षोल्लास आनंद व्यक्त किया जा रहा है। सुरक्षा राज्यमंत्री भामरे ने बताया योजना को मंजूर कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, सन 1999 से ताप्ती नदी पर सुलवाड़े-जामफल परियोजना का कार्य रुकवा हुआ था जिसे भजपा सरकार तथा केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे के प्रयासों से कार्य को गति प्रदान की गई जिस से परियोजना से क्षेत्र की दों तहसीलों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होंगी। कार्य होने के लिए सुलवाडे-जामफल-कनोली यहं महत्वकांक्षी उपसा जलसिंचन योजना होने के लिए उन्होनें कागदपुर्ती शुरू की। क्लिअरन्स प्राप्त करने के बाद मार्ग क्लिअर इस योजना से धुलिया और शिंदखेडा तहसिल के एक लाख एकर क्षेत्र सिंचाई के निचे आनेवाला हैं। इसके लिए डा. भामरे ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्टेट फायनान्स तथा इन्व्हेस्टमेंट क्लिअरन्स हासिल की है। तथा केंद्रीय जलआयोग की मान्यता मिली हैं। तकनिकी मंजुरी हासिल करने के बाद निधी के उपलब्धा के लिए डा. सुभाष भामरे ने कागदपुर्ती शुरू की हैं।
प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना में इस महत्वकांक्षी योजना का समावेश होने के लिए प्रथम प्रथम केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केंद के जलसंपदा खाता ना.मंत्री नितीनजी गडकरी इनके पास आने से उनके पास कागरपूर्ती शुरू की थी। प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना में देश के ९९ प्रकल्पों का समावेश हैं। उसमें महाराष्ट्र के २६ प्रकल्पों का समावेश था। लेकिन सुलवाडे-जामफल-कनोली योजना का समावेश नहीं था।
वहं अब डा. सुभाष भामरे की कागदपूर्ती से हुआ हैं। इसके लिए २३६० करोड रूपयों का निधी उपलब्ध होने के लिए पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी इनके पास दो से तीन बार डा. भामरे ने भेट ली थी। उन्होंने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया। तथा मंत्री नितीन गडकरी इनका भी अनमोल सहकार्य मिला। देश में स्पेशल पॅकेज में पहिली योजना इस बलपर केंद्रीय अर्थ मंत्रालय से सुलवाडे-जामफल जलसिंचाई योजना को स्पेशल प्रोजेक्ट के रूपमें मान्यता मिलने के लिए डा. भामरे ने केंद्रीय अर्थमंत्री अरूणजी जेटली इनकी भेट लेकर इन योजनों की दो तहसिल के लिए जरूरत समझाई थी। उन्होंने भी सकारात्मक प्रतिसाद दिया। उसके बाद नई दिल्ली में हुई बैठक में केंद्र सरकार ने सुलवाडे-जामफल उपसा जलसिंचाई योजना को मंजुरी देते हुए स्पेशल प्रोजेक्ट के रूपमें भी मंजुरी देने से २३६० करोड रूपयों का निधी का मार्ग खुला हुआ हैं। इस निर्णय से यहं योजना देश में पहिली स्पेशल फंड पॅकेज में यहं योजना साबित हुई हैं। ७५ प्रतिशत निधी केंद्र का, २५ प्रतिशत राज्य का सुलवाडे-जामफल योजना को मान्यता एवं स्पेशल प्रोजक्ट के रूपमें दुहेरी मान्यता मिलने से केंद्र सरकार की ओर से ७५ प्रतिशत एवं राज्य सरकार की ओर से २५ प्रतिशत, ऐसा आर्थिक भार लेकर २३६० करोड का निधी मिल सकता हैं। यहं मंजुरी मिलने से शिंदखेडा एवं धुलिया तहसिल के ५० गांव को इसका लाभ होगा। पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी, जलसंपदामंत्री नितीन गडकरी, अर्थमंत्री अरुण जेटली, उच्च पदस्थ सनदी अधिकारी अमरजित सिंह, नृपेंद्र मिश्रा व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, अर्थमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, जलसंपदामंत्री गिरीश महाजन व शिंदखेडा मतदार संघ के विधायक तथा रोहयो व पर्यटन विकास मंत्री ना. जयकुमार रावल आदि का सहकार्य मिलने से इन सभी का आभार मानने की बात ना. डा. डा. सुभाष भामरे ने बताया। इस प्रकार की जानकारी “तेज़ समाचार” से बात करते हुए केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने बताया है।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे