डॉ. ठाकूर प्रतिष्ठानने दिए पिडीत परिवारको 25 हजारके चेक
धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): डॉ. जितेंद्र ठाकुर प्रतिष्ठान ने विधवा महिलाओं की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. तहसील क्षेत्र के जो पुरुष सड़क दुर्घटना में मृत्य हुए हैं उनकी विधवा पत्नियों को ठाकुर प्रतिष्ठान ने पच्चीस हजार रुपये की निजी सहायता प्रदान की है।
डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर की ओर से एक्सिडेंट मे पती खो चुकी सामऱ्यापाडा व अजंदे खूर्दकी विधवा महिलाओं को प्रती 25 हजार के चेक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ठाकुर, केवीपीएस संस्था अध्यक्ष तुषार रंधे के हाथों एक कार्यक्रम का आयोजन कर सौपा गया है।
डॉ. ठाकुरने तहसिल के कुल 2 लाख 75 हजार परिवारों के एक्सिडेंटल बीमा निकाला । 30 परिवार को प्रती 25 हजार के बांटे जाने की जानकारी डॉ. ठाकुरने दी। तहसिल के सामऱ्या पाडा के सत्तारसिंग पावरा व अजंदे खूर्दके डॉ. जगदीश जाधव का एक्सिडेंटमे मृत्यु हो गई थी। जिनकी विधवा पत्नीओं को कल डॉ. ठाकूर, तुषार रंधे, राहूल रंधे, रोहित रंधे, मिलींद पाटील, शशांक रंधे चंद्रकांत के हाथों चेक बांटे। इस वक्त विजय पाटील, जीतू पाटील, आनंदा, प्रदीप पाटील, अत्तरसिंग पावरा, देवेंद्र राजपूत, विनोद पटेल, छगन पवार, भारत पावरा, जगदीश पाटील, आशिष पाटील एवं नागरिक बडी संख्यामे उपस्थित थे।