ड्रग्ज केस : फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया
मुंबई (तेज समाचार डेस्क): फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नशीले प्रदार्थ से संबंधित मामले में गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मुमबगाई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभागीय संचालक समीर वानखेड़े ने दी। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्ज प्रकरण के सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड से जुड़े लोगों के घरों में छापे मारने की शुरुआत की।
फिल्म कलाकारों के बाद एनसीबी ने कई निर्देशक और निर्माता के भी घरों में छापे मारने की जानकारी है। शनिवार की रात कार्रवाई के वक़्त एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियावाला के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्ज भी बरामद किये। इसके बाद एनसीबी की टीम अब नाडियावाला को समंस भेजने की तैयारी कर रही है।
Film producer Firoz Nadiadwala’s wife has been arrested today: Sameer Wankhede, Zonal Director of the Narcotics Control Bureau, Mumbai, on a drug-related case pic.twitter.com/jOhYmONtHF
— ANI (@ANI) November 8, 2020