धुलिया(वाहिद काकर): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो सांसद शरद पवार के हाथों विजय महानगर निगम की नई बिल्डिंग का औपचारिक उद्घाटन रविवार को किया गया इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा है कि आपसी विवाद पैदा होने के कारण धुलिया का विकास नही हुआ है बड़े बड़े कारखाने उद्योग व्यवसाय जिले में नहीं आने से बेरोजगारी बड़ी हैं । आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी ने शहर सहित ज़िले को विकसित करने के प्रयास करना चाहिए ताकि शहर का चहरा बदल सके इस तरह नाम लिये बिना पवार ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे और बीजेपी के शहर विधायक अनिल गोटे पर चढ़ाया है ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सांसद शरद पवार ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिरपुर की विधायक अमरीश भाई पटेल को कहा कि शिरपुर तक विकास को सीमित न रखते हुए धुलिया ज़िले सहित पूरे महाराष्ट्र राज्य में विकास कार्ये करें । सभी धर्मो के आदर भाव से देश की एकता स्थापित हो कर देश बदल सकता है और विकास की गंगा बहेगी यह तब ही संभव होंगा जब सभी जनप्रतिनिधि पार्टी चुनाव मतभेदों को भूल कर विकास हेतु एक साथ बैठ कर ज़िले के प्रयास करेंगे तो धुलिया भी आने वाले पांच सालों में नाशिक पुणे जैसे शहरों का मुकाबला करते हुए बदलेगा . शहर में अनेक योजनाएं अधर में लटकी हुई है जिसे पूरा करने का प्रयास करने की सूचना भी पवार ने
संबोधन में दी है ।
इस अवसर पर मनपा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन श्री पवार के हाथों से किया गया इस मुख्य समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष भामरे भाजपा शहर विधायक अनिल गोटे तथा शिवसेना के शहर जिला अध्यक्ष और भाजपा के पदाधिकारियों ने अनुपस्थिति दर्ज कराई है .
मंच पर कांग्रेस एनसीपी कांग्रेस के पूर्व विधायक राज्यवर्द्धन कदमबांडे अमरीश कुणाल पाटिल पटेल चंद्रकांत रघुवंशी सतीश पाटील आयुक्त सुधाकर जाधव महापौर कल्पना महाले तथा गणमान्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और पार्षद उपस्थित थे ।
मनपा की अनदेखी दिन में लाइटिंग शुरू
नगर निगम की नई बिल्डिंग का उद्घाटन समारोह के दौरान मनपा ने शुक्रवार रात से पूरी बिल्डिंग पर बिजली की रोशनाई की थी . रविवार समोराह की रात से लेकर कार्यक्रम के समापन समारोह होने के बाद भी मनपा पर बिजली की लाइटिंग शुरू कर रखी थी और मंडप में भी दिन के समय सूरज से आँख मिचौली खेलने फ़ोकस भी शुरू कर बिजली की बर्बादी सरे आम की जा रही थीं एक ओर प्रशासन नागरिकों को बिजली की बचत करने के आदेश निर्देश जारी करता है वही पर मनपा प्रशासन बिजली की बर्बादी करता हुआ दिखाई दिया है ।
सड़क पर पिंडाल से यातायात बाधित
महानगर निगम के नई इमारत के उद्घाटन समारोह के लिए शुक्रवार से सड़क यातायात रविवार शान तक प्रभावित रही हैं । शहर के नागरिकों ने इस तरह से सड़क पर पिंडाल लगा कर दो से तीन दिनों तक सड़क मार्ग की यातायात बाधित कर यात्रियों और विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है
यातयात विभाग की अनदेखी
किसी भी समोराह की अनुमति ज़िला प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाती है लेकिन मुख्य सड़क पर स्टेज लगाने से साक्री रोड स्थित इलाके में जाने की वाली यातयात प्रभावित हुई है लोगो को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा है जिस में यातयात पुलिस ने सड़क अवरुद्ध की सूचना और दूसरी सड़कों से आने जाने की सूचना नागरिकों को अखबारों के माध्यम से नही दी थी जिसके कारण अनेक यात्री वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम और घूमकर जाने पर विवश होना पड़ा हैं ।