नई दिल्ली (तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – देश की बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागने वाले मेहुल चौकसी पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कमर कस ली है.
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुबंई की एक कोर्ट में मेहुल चौकसी के खिलाफ हलफनामा दायर किया गया. दायर हलफनामें में ईडी ने कहा है कि चौकसी जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने हलफनामे में यह भी कहा है कि चौकसी अपनी सेहत को लेकर जो दावा किया है, वह कोर्ट को गुमराह करने वाला है और कानूनी प्रक्रिया को धीमा करने के लिए है.
ईडी का यह भी कहना है कि चौकसी को जांच में शामिल होने का कई बार मौका दिए गया. लेकिन हर बार वो किसी न किसी कारण से जांच में सहयोग नहीं करते हैं.जबकि चौकसी ने अपने बीते सप्ताह दाखिल हलफानमें में कहा था कि जांच एजेंसियां गलत कह रही हैं कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं. मैं तो पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मेरी सेहत सहीं नहीं है इसलिए में बहुत ज्यादा सहयोग नहीं कर पा रहा हूं.लेकिन मै अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की कोशिश कर रहा हूं.
प्रवर्तन निदेशायल ने कोर्ट को कहा है कि अगर चौकसी बीमार हैं तो उन्हें लाने के लिए एयर एम्बुलेंस भेजा जा सकता है. साथ ही हम उन्हें सभी तरीके की मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. विदित हो कि इस समय चौकसी एंटिगा में है और पिछले दिनों उसने हाई कोर्ट से कहा था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए देश से बाहर है.
वहीँ दूसरी ओर चोकसी ने दावा किया है कि उसकी 6,129 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जो गलत है.जबकि ईडी का कहना है कि जांच के दौरान उसकी 2,100 करोड़ रुपये की ही संपत्ति कुर्क की गई है.


